What is printer ? Types of printer in Hindi - प्रिंटर क्या होता है ? यह कितने प्रकार के होते हैं ?
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के न्यू आर्टिकल में।
दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि प्रिंटर क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है और प्रिंटर काम कैसे करता है।
आज के इस बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी में सारा काम कंप्यूटर और स्मार्टफोन से होने लगा है, जिसमें एक कंप्यूटर का सहयोगी प्रिंटर भी शामिल है। प्रिंटर को आप अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करके आप कोई भी डॉक्यूमेंट कंप्यूटर के कीबोर्ड से एक क्लिक में प्रिंट कर सकते हैं।
प्रिंटर एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जो सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में बदलता है।
What is Printer in Hindi - प्रिंटर क्या है ?
प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर से डाटा प्राप्त करता है और उसे हार्ड कॉपी के रूप में प्रिंट करता है।
प्रिंटर की क्वालिटी को डांट पर इंच(DPI) में नापा जाता है।
यह दो प्रकार के होते हैं-
How many types of printer - प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं?
प्रिंटर दो प्रकार के होते हैं-
1. Impact printer (इंपैक्ट प्रिंटर)
2. Non impact printer (नॉन इंपैक्ट प्रिंटर)
1. Impact printer - इंपैक्ट प्रिंटर
इस प्रकार के प्रिंटर स्याही वाले रिबन पर स्ट्राइक करते हैं और कागज पर छाप छोड़ते हैं। इसमें एक धातु या प्लास्टिक का ऐड होता है जिसमें पिन या सिंबल और करैक्टर होते हैं जिसमें 9-pin या 24 पिन होते हैं।
यह प्रिंटर शोर करते हैं और इस प्रकार के प्रिंटर सस्ते होते हैं जो खराब गुणवत्ता वाले आउटपुट देते हैं।
या हम कह सकते हैं कि यह प्रिंटर वह प्रिंटर होते हैं जो कि प्रिंट करते समय हैमर करके इंप्रेशन बनाते हैं जैसे- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर, डेजी व्हील प्रिंटर, लाइन प्रिंटर आदि।
Dot Matrix printer - डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर इंपैक्ट प्रिंटर का एक प्रकार होता है जो इंक रिबन पर तीन से स्ट्राइक कर के कैरेक्टर को प्रिंट करता है, इसमें प्रत्येक पिन एक डांट (.) छोड़ती है और इन डॉट के कंबीनेशन से कोई अक्षर या आकार बनता है।
इसमें कैरेक्टर को प्रिंट करने के लिए बहुत डॉट की जरूरत होती है। डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर अब ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है।
Daisy wheel printer - डेजी व्हील प्रिंटर
डेजी व्हील प्रिंटर एक इंपैक्ट प्रिंटर होते हैं इसकी प्रिंटिंग गुणवत्ता अच्छी नहीं होती है। इन प्रिंटरों में प्रिंटिंग के लिए एक प्लास्टिक का पहिए का उपयोग किया जाता है, जिसकी आकृति डेज़ी फ्लावर (Daisy flower) के समान होती है। इसलिए इन्हें डेजी व्हील प्रिंटर कहा जाता है।
इनकी गति डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की तुलना में धीमी होती है। और यह प्रिंटिंग करते समय बहुत आवाज करते हैं।
Line printer- लाइन प्रिंटर
इस प्रकार के प्रिंटर एक समय में एक पूरी लाइन को प्रिंट कर सकते हैं। और यह प्रिंट किए जाने वाले लाइनों की इंफॉर्मेशन को स्टोर करने के लिए बफर मेरी का उपयोग करता है। यह लाइनों को 500 से 3000 प्रति मिनट की रफ्तार से लाइनों को प्रिंट करता है।
यह भी एक डेजी व्हील प्रिंटर की तरह होता है जो प्रिंटिंग करते समय बहुत आवाज करता है।
2. Non - impact printer - नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
नॉन इंपैक्ट प्रिंटर जो कि बिना हैमर किए प्रिंट करता है यह मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं जिसमें इंकजेट प्रिंटर एवं लेजर जेट प्रिंटर है।
(i) inkjet printer
इस प्रिंटर से हाई क्वालिटी की प्रिंटिंग होती है, इसमें 300 DPI या इससे अधिक की प्रिंट क्वालिटी का प्रिंट किया जा सकता है।
इस प्रकार के प्रिंटर में "Ionised Ink" का स्प्रे मैग्नेटिक प्लेटो से होता हुआ सीट या पेपर पर प्रिंट करता है या डॉक्यूमेंट का सिंबल बनाता है।
(ii) Laser printer - लेजर प्रिंटर
इस प्रकार के प्रिंटर में एक सिलैंडरिकल ( cylindrical ) ड्रम होता है, जिसे फोटोरिसेप्टर कहते हैं। इसमें लेजर बीम तब गिरती है जब पेपर प्रिंटर से निकलता है। यह ड्रम इलेक्ट्रिकल पॉजिटिव चार्ज होता है जिस पर लेजर बीम पैटर्न प्रिंट करता है। यह ब्लैक एंड वाइट पेपर भी प्रिंट करता है। इसकी प्रिंटिंग स्पीड काफी तेज होती है। और इसकी प्रिंटिंग स्पीड 600 डीपीआई से अधिक होती है।
(iii) Plotter - प्लॉटर
यह एक आउटपुट डिवाइस होता है जो किसी प्रिंटर की तरह कंटेंट्स को पेपर पर प्रिंट करता है। लेकिन इसका उपयोग अभियांत्रिकी विभाग में होता है जैसे कि कोई आर्किटेक्चर ड्राइंग या मैप प्रिंट करना आदि।
(iv) Projector - प्रोजेक्टर
यह एक प्रकार का आउटपुट डिवाइस होता है जिसका उपयोग किसी मीटिंग में प्रेजेंटेशन के लिए होता है। इसमें एक प्रकार का लेंस लगा होता है जो फिल्म को किसी ऑब्जेक्ट पर फ्लैश करके प्रसारित किया जाता है।
(v) Multifunctional printer
इस प्रकार के प्रिंटर साइज में बहुत बड़ा होते हैं। इसका उपयोग वहां करते हैं जहां अधिक संख्या में कॉपियों को प्रिंट करना होता है। इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी और प्रिंटिंग स्पीड काफी अच्छी और तेज होती है।
Read more articles:-
- मोबाइल फोन से हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग कैसे सीखे?
- आईटी गैजेट्स क्या है और उनके एप्लीकेशन ?
- क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? फायदे और नुकसान ?
- डेबिट कार्ड क्या होता है ? इसके फायदे और नुकसान ?
- बजट क्या होता है ? बजट के प्रकार, आम बजट 2022-23
- O level Course क्या होता है ? कोर्स फीस और जॉब अपॉर्चुनिटी ?
- E - Shram Card का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल फोन से
- QR Code कैसे बनाया जाता है ?

1 Comments
Nice information sir
ReplyDeleteThank you