मोबाइल फोन से टाइपिंग कैसे सीखे ? हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग सीखे - Phone se Typing kaise kare ? ImportantYT

 अपने मोबाइल फोन से हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग कैसे सीखे ? - फोन से टाइपिंग कैसे करें। (How to study typing in Hindi and English)


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के नए आर्टिकल में।
आज के आर्टिकल में आप सीखेंगे की मोबाइल फोन से कीबोर्ड को कनेक्ट करके हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग कैसे करते हैं? 
आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत ही तरक्की कर गई है, अब आप जो काम कंप्यूटर पर करते हैं वही काम आप अपने स्मार्टफोन में भी कर सकते हैं। 
दोस्तों आज के समय में टाइपिंग सीखना बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि आज के समय में सारा काम ऑनलाइन कंप्यूटर से हो रहा है। और अगर आप किसी कंपनी में जॉब करने के लिए जाते हैं तो आपको कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए और उसके साथ साथ टाइपिंग स्पीड में भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
इसके अलावा अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं जैसे- SSC CHSL, MTS, Delhi Police Head Constable ministerial, UP Police Assistant Operator,and so on इस तरह के अन्य सभी परीक्षाएं होती हैं जिसमें टाइपिंग स्पीड 35 WPM English language में और 30 WPM Hindi Language में कम से कम होनी चाहिए।
लेकिन कुछ लोगों के पास Computer/ Laptop ना होने के कारण वह दूर-दूर कोचिंग संस्था में जाकर टाइपिंग सीखते हैं। और टाइपिंग सीखने के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट वाले ₹three hundred से ₹four hundred प्रति महीना फीस ले लेते हैं। इस समय टाइपिंग सीखना बहुत ही जरूरी हो गया है अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप आसानी से कहीं भी जॉब कर सकते हैं चाहे वह प्राइवेट सेक्टर हो या गवर्नमेंट सेक्टर हो। अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी नहीं है तो आप को जॉब करने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है । इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको घर बैठे टाइपिंग सीखने में मदद करूंगा

How to Increase Typing Speed

टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए आपको नियमित और रेगुलर प्रैक्टिस करना पड़ेगा तब जाकर आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़ पाएगी। टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको एक एक शब्द की प्रैक्टिस करने पड़ेगी जिससे कि आपको करैक्टर का नॉलेज हो जाएगा और आप उस हिसाब से अपनी टाइपिंग को बढ़ा सकते हैं।
जब आपको लगे कि मुझे एक कैरेक्टर का नॉलेज हो गया है तो आप वर्ल्ड की प्रैक्टिस करें। जब आप वर्ल्ड की रेगुलर नियमित प्रैक्टिस करते हैं तो कुछ ही महीनों के बाद आपके टाइपिंग स्पीड में काफी इजाफा देखने को मिलेगा।
अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी समझ में नहीं आई है तो आप हमारे युटुब चैनल पर जाकर टाइपिंग सीखने के रिलेटेड लाइव वीडियो देख सकते हैं और अपना सेटअप कर सकते हैं और टाइपिंग आसानी से सीख सकते हैं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें - Click Here


Mobile se keyboard join karke English typing kaise kare ?


तो मैं आपको बता दूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ना तो आपको कोई कंप्यूटर की जरूरत होगी और ना ही किसी कोचिंग पर जाने की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है और कुछ पैसे खर्च करके आप एक कीबोर्ड ले सकते हैं तो आप अपने घर पर ही और अपने फोन से ही टाइपिंग सीख सकते हैं।
यानी कि limitless typing सीख सकते हैं और इसके लिए कोई फीस देने की जरूरत नहीं है मतलब बिल्कुल freed from cost.
हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग सीखने के लिए आपको कुछ टूल्स की आवश्यकता होगी जो नीचे दिए गए हैं-




Typing kaise sikhe ? घर बैठे टाइपिंग कैसे सीखे ?


 Go to Youtube Channel  Click Here

Typing सीखने के लिए required equipment

Sr. NO. Required Equipment
Sr. NO.1 Required EquipmentAndroid Mobile Phone
Sr. NO.2 Required EquipmentKeyboard
Sr. NO.3 Required EquipmentOTG Cable
Sr. NO.4 Required EquipmentApp.


 Android phone

अपने फोन से टाइपिंग सीखने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Android/ telephone होना चाहिए जो OTG को सपोर्ट करता हूं वैसे भी आजकल के सभी 4G फोन आ रहे हैं जिसमें OTG सपोर्टेबल होते है। अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप टाइपिंग नहीं सीख सकते हैं तो इसलिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।

 Keyboard

टाइपिंग सीखने के लिए दूसरे device keyboard की आवश्यकता होगी, जिससे आप टाइप करेंगे । यह आपको मार्केट में या online ₹250 से ₹350 के आसपास में मिल जाएगा। या आप दिए ऊपर दिए गए वीडियो के माध्यम से एक ऑनलाइन कीबोर्ड खरीद सकते हैं । वीडियो देखने के लिए आपको हमारी यूट्यूब चैनल पर जाना होगा उसके लिए आप दिए गए ब्लू लाइन पर क्लिक करके सिद्ध यूट्यूब चैनल पर जाकर और वीडियो के डिस्क्रिप्शन में जाकर कीबोर्ड और ओटीजी केबल आसानी से खरीद सकते हैं।


 OTG Cable

टाइपिंग सीखने के लिए आपको तीसरे gear OTG Cable की आवश्यकता होगी। यह एक छोटा सा पेनड्राइव की तरह दिखता है। जो आपको मार्केट में ₹20 से ₹25 तक में मिल जाता है। इसका भी लिंक में अपने यूट्यूब चैनल मैं दे दिया हूं आप जाकर वहां से ऑनलाइन खरीद सकते हैं और अपने फोन में लगाकर आप टाइपिंग सीख सकते हैं। ओटीजी केबल ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के सेटिंग में जाना पड़ेगा सेटिंग में जाने के बाद आपको एक एडिशनल सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा जिसमें ओटीजी केबल का ऑप्शन भी रहेगा उसको आप को ऑन कर देना है।


App 

टाइपिंग सीखने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी, जिसका नाम typing speed check है। यह आपको Play Store पर मिल जाएगा। आप किसी ऐप की मदद से या ऑनलाइन गूगल पर टाइप करके टाइपिंग सीख सकते हैं अगर आप ऐप की मदद से टाइपिंग सीखते हैं तो आपको उसमें टाइपिंग स्पीड के साथ-साथ accuracy और WPM भी दिखाएगा जिससे आपको पता चल सके कि मेरी टाइपिंग स्पीड कितनी है।

इस एप से आप हिंदी/अंग्रेजी दोनों टाइपिंग सीख सकते हैं।
तो आइए इस ऐप की थोड़ी विशेषताएं जानते हैं-

 Keyboard se phone me typing kaise kare ?


Typing speed check की विशेषताएं

  1. Character practice
  2. Word practice
  3. Sentence practice
  4. Number practice
  5. Self paragraph typing
  6. Give a check

इस ऐप में आप कैरेक्टर की प्रैक्टिस, वर्ल्ड की प्रैक्टिस, सेंटेंस की प्रैक्टिस और नंबर की प्रैक्टिस के साथ-साथ आप इस ऐप में टेस्ट भी दे सकते हैं।
और हिंदी अंग्रेजी के साथ-साथ इसमें आप अन्य भाषाओं में भी टाइपिंग कर सकते हैं। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आप कोई भी लैंग्वेज में टाइपिंग सीख सकते हैं अगर आप हिंदी में टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो आपको हिंदी लैंग्वेज सेलेक्ट करना पड़ेगा। अगर वही आप इंग्लिश लैंग्वेज में टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो आपको इंग्लिश लैंग्वेज को सेलेक्ट करना पड़ेगा। इसके साथ-साथ आप इस ऐप में कैरेक्टर का भी प्रैक्टिस कर सकते हैं और नंबर का भी इसमें प्रैक्टिस कर सकते हैं इसलिए यह एप टाइपिंग सीखने के लिए बहुत उपयोगी है
Application Name

"Typing Speed check "

यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।
आइए अब जानते हैं टाइपिंग सीखने के लिए सेट अप कैसे करें- 

Setup कैसे करें ?

Step 1. सेट अप करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में OTG केबल को लगाएं।

Step 2. अब OTG में कीबोर्ड का USB cable join करें।

Step 3. अब आपने फोन के सेटिंग से OTG Connection ON करें।

Step 4. फोन में Auto Rotate Option को ON कर दे, और फोन को रोटेट कर कर एक अस्थाई जगह पर रख दें।

Step 5. अब आप टाइपिंग कर सकते हैं।


Conclusion-

हमारे द्वारा इस पोस्ट में "मोबाइल से टाइपिंग कैसे सीखे" से संबंधित सारी जानकारी देने की कोशिश की गई है। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, और कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो remark करें या Comment shape से comment कर सकते हैं।


Read greater article-


Post a Comment

0 Comments