ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें अपने मोबाइल फोन से ? How to check e- shram card amount ? ImportantYt

ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें? E - shram Card balance Enquiry(How to check e-shram card amount)



नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका नए आर्टिकल में !
दोस्तों जितने भी श्रमिक 31 दिसंबर 2021 से पहले ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिए थे उनके खाते में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से ₹500-500 की आर्थिक सहायता दी जा रही है साथ ही केंद्र सरकार की ओर से ₹1000 की राशि श्रमिकों के खाते में DBT के माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
दोस्तों कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से यह कदम उठाए गए हैं ।

अगर जो श्रमिक 31 दिसंबर 2021 के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करवाए हैं उनको थोड़ा धैर्य रखना होगा उनके खाते में भी ई श्रम कार्ड का पैसा दिया जाएगा।

ई-श्रम पोर्टल पर कितने श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हुआ है ?

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि अब तक भारत में कुल 23,48,80,500 से ज्यादा श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
वही अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो 8,049,4,840 श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

अगर बिहार की बात करें तो बिहार में कुल 2,52,72,660 श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है ।

वेस्ट बंगाल- 2,46,75,413 
ओडिशा   -  1,30,98009
मध्य प्रदेश - 91,81,150
झारखंड  -  82,00,552
राजस्थान  - 81,91,768
छत्तीसगढ़ - 65,95,409
महाराष्ट्र -  65,15,087 श्रमिक पंजीकृत हैं
ऐसे ही यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

अगर उत्तर प्रदेश सरकार की बात करें तो 1.6 करोड़ कार्ड धारको को पैसा दिया गया है और बाकी श्रमिकों के खाते में जल्द ही पैसा ट्रांसफर किया जाएगा, क्योंकि अभी 1.6 करोड़ श्रमिकों का ही खाता Validate किया गया है और जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार बाकी श्रमिकों का खाता Validate करती है उनके खाते में भी अति शीघ्र राशि पहुंच जाएगी


ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें? । E -shram Card ka paisa kaise check kare ?



ई-श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से कैसे चेक करें ?


How to Download Umang App ?


First Method:-

Step 1:- सबसे पहले आप अपने फोन में Umang app 
डाउनलोड करें  

 

उसके बाद अपनी भाषा सेलेक्ट करें और Next करें।


Step 2:- उसके बाद ‌ Register पर क्लिक करें

Step 3:- अब मोबाइल नंबर डालें और चेक बॉक्स को चेक करके। Register पर click करें।
अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, Next पर click करें।

Step 4:- अब आपको search bar में click करना है और PFMS
लिख कर सर्च कर देना है।
    
Step 5:- अब आपको know your payment पर क्लिक करना है

Step 6:- अब आपको अपना account number, Bank name डालना है उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है
अब आप देख सकते हैं कि पैसा आया है कि नहीं।

Second Method:-


इसके अलावा आप दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, और हां मिस्ड कॉल उसी नंबर से करना है जो नंबर आपके बैंक में रजिस्टर्ड हो।
  • State Bank of India - 09223766666
  • Allahabad Bank/Indian Bank- 09224150150
  • Bank of India - 09015135135
  • Bank of Baroda - 8468001122
  • Andhra Bank - 09223011300
  • Bank of Maharashtra - 1800-233-4526
  • Canara Bank - 09015734734
  • Central Bank of India - 9555144441
  • Punjab National Bank - 18001802223

Third Method :- 

आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड के द्वारा अपना पैसा चेक करवा सकते हैं
इसके अलावा आप अपने बैंक में जाकर ई-श्रम का पैसा चेक करवा सकते हैं


दोस्तों आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, इस पोस्ट के अंतर्गत ई-श्रम कार्ड का बैलेंस चेक करने की पूरी जानकारी बताने की कोशिश की गई है

इस आर्टिकल मैं दी गई जानकारी को अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया Facebook,Twitter,Instagram पर जरूर शेयर करें
ताकि आपके दोस्तों को भी "ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करते हैं" पता हो सके। और आपका कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें
धन्यवाद !

Read more Articles>>







Post a Comment

2 Comments