नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे New article में !
आज के पोस्ट में मैं आपको o level के बारे में कंप्लीट इंफॉर्मेशन दूंगा।
- What is O Level Course
- O level course के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
- O level का exam कब होता है?
- O level कोर्स कैसे करें?
- O level कोर्स में कितनी फीस लगती है?
- O level कोर्स में क्या-क्या पढ़ाया जाता है?
- O level job opportunities ?
1. O level क्या होता है ?
O level का full form 'ordinary level' होता है।
O level computer का एक बेसिक कोर्स होता है जो एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसका present time में काफी डिमांड है।
इसे NIELIT (National institute of electronic and information technology) के द्वारा कराया जाता है।
इसमें आपको कंप्यूटर के अलग-अलग एप्लीकेशन के बारे में सिखाया जाता है। यह कोर्स 1 साल का होता है जिसमें कुल 2 सेमेस्टर होते हैं। इसमें एक सेमेस्टर 6 महीने और दूसरा सेमेस्टर 6 महीने का होता है ।
2. O level कोर्स के लिए योग्यता ?
O level कोर्स करने के लिए सिंपली आपको 10+2 या आईटीआई पास होना चाहिए। आप 12th मैं कोई भी स्ट्रीम से हो,आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
3. O level का Exam कब होता है?
दोस्तों ओ लेवल का एग्जाम 1 साल में दो बार होता है, जनवरी और जुलाई में, अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन जनवरी एग्जाम के लिए करवाएंगे तो आपका एग्जाम जनवरी में ही होगा, वहीं अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन जुलाई एग्जाम के लिए करवाएंगे तो आपका एग्जाम जुलाई में होगा।
4. O level course कैसे करें ?
ओ लेवल कोर्स आप दो तरीके से कर सकते हैं।
(i) direct आप nielit की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्वयं से रजिस्ट्रेशन करके कर सकते हैं अगर आप घर बैठे ओ लेवल करना चाहते हैं तो आपको सेल्फ स्टडी करनी पड़ेगी।
(ii) दूसरा तरीका यह है कि आप किसी इंस्टिट्यूट के माध्यम से कर सकते हैं , अगर आप इंस्टिट्यूट के माध्यम से करते हैं तो तो आपका पूरा दायित्व इंस्टिट्यूट लेता है
जैसे, रजिस्ट्रेशन करना, आप को पढ़ाना, एडमिट कार्ड देना आदि, यह सारे दायित्व आपके इंस्टिट्यूट की हो जाती है
5. O level मैं फीस कितनी लगती है?
अगर आप इंस्टिट्यूट के माध्यम से इस कोर्स को करते हैं तो आपको ₹12000 से ₹18000 तक की फीस लग सकती है।
अगर आप डायरेक्ट ऑनलाइन करते हैं तो आपको ₹3000 से ₹5000 तक की फीस लग सकती है.
6. O level में क्या-क्या पढ़ाया जाता है ?
ओ लेवल कोर्स में कुल 4 पेपर होते हैं, इस कोर्स में 2 सेमेस्टर होते हैं
पहले सेमेस्टर में आपको दो पेपर पढ़ाया जाता है,
और दूसरे सेमेस्टर में भी आपको दो पेपर पढ़ाया जाता है,
O level course Exam Pattern 2022:
1st semester में आपको M1-R5 -
INFORMATION TECHNOLOGY TOOLS AND NETWORK BASIC
इस पेपर के अंतर्गत आपको,
- Introduction to computer
- Operating system
- Word processing
- Spreadsheet
- Presentation
- Internet and www
- Email and social networking and e- governance service
- Digital financial tools and application
- Overview of futureskills and cyber security
2nd पेपर यानी M2-R5 -
WEB DESIGNING AND PUBLISHING
इस पेपर के अंतर्गत आपको,
- Introduction to web designing
- Editors
- HTML basic
- CSS
- CSS framework
- JavaScript and angular JS
- Photo editor
- Web publishing and browsing
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं-
अब बात करते हैं सेकंड सेमेस्टर यानी M3-R5 -
जिस पेपर का नाम है
Python programming-
इस पेपर के अंतर्गत आपको -
- Introduction to programming
- Algorithm and flowchart
- Introduction to python
- Operator, expression and python statement
- Sequence data type
- Function
- File processing
- Scope and modules
- Numpy basics
अब बात करते हैं 4th paper यानी M4-R5
जिस पेपर का नाम है-
Introduction to to internet of things(IOT)-
इस पेपर के अंतर्गत आपको-
- Introduction to Iot
- Application/device protocols
- Things and communications
- Sensor,actuator, and microcontroller
- Buildings of iot application
- Security and futures of iot ecosystem
- Soft skills personality development
7. Job opportunities -
O level कोर्स करने के बाद IT क्षेत्र में आपके लिए बहुत से दरवाजे खुल जाते हैं
जैसे-
- Programmer assistant बन सकते हैं।
- Junior programmer बन सकते हैं।
- Computer operator बन सकते हैं।
- IT lab assistant बन सकते हैं।
इसके अलावा सरकारी विभाग में RO/ARO और UP ASI, UP Police assistant operator मैं वैकेंसी आती है जिसमें O level कोर्स का सर्टिफिकेट मांगा जाता है। तो इसमें आप ओ लेवल का सर्टिफिकेट लगा सकते हैं।
O level Passing Grade:
| Marks Obtained | Allotted Grade |
|---|---|
| Marks Obtained85-100 | Allotted GradeS |
| Marks Obtained75-84 | Allotted GradeA |
| Marks Obtained65-74 | Allotted GradeB |
| Marks Obtained55-64 | Allotted GradeC |
| Marks Obtained50-54 | Allotted GradeD |
| Marks ObtainedBelow 50 | Allotted GradeFail |
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी ।
अगर आपके पास कोई भी सुझाव या प्रश्नन हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

3 Comments
Thank you
ReplyDeleteNice sir
ReplyDeleteThank you
Delete