BSNL sms Port Recharge plan 2022 | bsnl port message recharge plan
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के न्यू आर्टिकल में।
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि bsnl का पोर्ट वाला रिचार्ज कितने का होता है। दोस्तों आपने देखा होगा कि अभी हम किसी सिम को एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट करआते हैं तो उसमें मैसेज भेजने के लिए रिचार्ज होना जरूरी होता है अगर आपका सिम रिचार्ज नहीं है तो मैसेज नहीं भेजा जा सकता और सिम पोर्ट नहीं हो सकती, तो इसलिए जब भी आप सिम पोर्ट करवाने जाए तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपका सिम रिचार्ज है कि नहीं।
तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की BSNL का सबसे सस्ता और छोटा वाला मैसेज रिचार्ज कितने का होता है।
जब आप BSNL का sms वाला रिचार्ज करते हैं तो उसमें बहुत से महंगे प्लान दिखते हैं लेकिन आपको महंगे वाले रिचार्ज नहीं करने हैं। कुछ लोग क्या करते हैं कि उनको पता नहीं रहता है कि s.m.s. का रिचार्ज कितने का होता है वह लोग सीधे अनलिमिटेड वाला रिचार्ज कर लेते हैं जो कि बहुत महंगा होता है। जिन लोगों को नहीं पता होता है कि s.m.s. वाला रिचार्ज कितने का होता है वह लोग क्या करते हैं कि सीधे 153, 118 और 187 वाला रिचार्ज कर देते हैं केवल s.m.s. भेजने के लिए।
लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है इस आर्टिकल में मैं यही बताने वाला हूं कि बीएसएनल का सबसे छोटा और सस्ता रिचार्ज कितने का होता है।
BSNL sms Port Recharge
BSNL का sms port रिचार्ज करने के लिए आपको फोन पे या आप जो भी रिचार्ज में थोड़ी यूज करते हैं उसको ओपन कर लेना है और रिचार्ज पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आप वहां पर अपना बीएसएनल का नंबर डालेंगे। फिर उसके बाद आपको वहां पर ढेर सारे प्लान नजर आएंगे। लेकिन आप को सबसे छोटा वाला रिचार्ज करना है वह भी सबसे सस्ता वाला। सबसे छोटा रिचार्ज करने के लिए आपको ₹49 वाला रिचार्ज करना है फिर उसके बाद Top up talktime ₹10 वाला रिचार्ज करना है। तब जाकर आप मैसेज सेंड करेंगे तब जाएगा मैसेज। इसके अलावा अगर आप इससे भी छोटा रिचार्ज करना चाहते हैं मैसेज भेजने के लिए तो आपक सबसे पहले ₹18 वाला रिचार्ज करना पड़ेगा फिर उसके बाद ₹10 का एक और रिचार्ज करना पड़ेगा। फिर उसके बाद जब रिचार्ज करके आप वोट वाला मैसेज भेजेंगे तब मैसेज जरूर जाएगा और आप अपने सिम को पोर्ट करा सकते हैं एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में आसानी से।
अगर आप ₹18 वाला रिचार्ज करते हैं तो इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्लस वीडियो कॉल प्लस अनलिमिटेड डाटा स्पीड 1GB पर डे पूरे 2 दिन के लिए मिलता है। लेकिन ध्यान रहे आपको s.m.s. वाला रिचार्ज करना है।
₹18 का रिचार्ज करने के बाद उसी समय ₹10 वाला रिचार्ज जरूर करना है तब जाकर आपका एसएमएस सेंड होगा।
अगर ₹18 वाला प्लान आप में नहीं दिख रहा है तो आपको ₹49 वाला रिचार्ज करना है ₹49 वाला रिचार्ज करने के बाद तुरंत आपको टॉप ऑफ वाला ₹10 का एक और रिचार्ज करना है अगर आप ₹10 का रिचार्ज नहीं करेंगे तो आप मैसेज नहीं सेंड कर पाएंगे इसलिए ₹10 का रिचार्ज करना बहुत जरूरी है मैसेज भेजने के लिए। जब रिचार्ज हो जाए तब आपको किसी रिटेलर के यहां जाकर अपना सिम एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट करवा सकते हैं।
इसके अलावा आप ₹24 का और ₹10 का रिचार्ज भी करके ट्राई कर सकते हैं। यह जो रिचार्ज प्लान मैं आपको बताया हूं या अभी उत्तर प्रदेश के लिए है अगर आप अन्य राज्य से हैं तो आप इसे भी ट्राई कर सकते हैं।
- अगर आप उत्तराखंड और बिहार के रहने वाले हैं तो आपको ₹29 का रिचार्ज करना है फिर उसके बाद आपको टॉप अप वाला ₹10 का एक और रिचार्ज करना है। तब जाकर आप s.m.s. वाला पोर्ट मैसेज भेज पाएंगे।
- अगर आप गुजरात के रहने वाले हैं तो आपको ₹18 का और ₹10 का रिचार्ज करना है फिर आप मैसेज भेज पाएंगे अपना सिम पोर्ट करने के लिए।
- अगर आप हरियाणा के रहने वाले हैं तो आपको ₹49 वाला रिचार्ज करना है फिर उसके बाद टॉपअप वाला ₹10 का एक और रिचार्ज करना पड़ेगा फिर उसके बाद आप मैसेज भेज पाएंगे। इसके अलावा आप ₹18 वाला और ₹10 वाला भी चेक कर सकते हैं प्लान।
अगर आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी समझ में नहीं आई हो तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Important Education Classes पर जाकर सिम रिचार्ज से संबंधित सारी जानकारी ले सकते हैं इसके अलावा आप नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से भी जानकारी ले सकते हैं।
BSNL sms Port Recharge
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें - Click Here
BSNL port massage kaise kare
BSNL से अन्य ऑपरेटर में सिम पोर्ट करने के लिए सबसे पहले आपको 1900 पर मैसेज सेंड करना होगा।
मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में मैसेज बॉक्स खोलें।
फिर उसके बाद प्लस (+) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
फिर उसके बाद To में 1900 लिखना है और मैसेज वाले बॉक्स में PORT लिखने के बाद आप जिस नंबर को पोर्ट करना चाहते हैं उस नंबर को टाइप करेंगे। ध्यान रहे इन दोनों के बीच एक सस होना चाहिए।
Example- PORT 9999999999 लिखकर सेंड बटन पर क्लिक करके मैसेज को सेंड कर देना है।
फिर कुछ समय बाद मैसेज का रिप्लाई आएगा जिसमें UPC कोड लिखा होगा।
मैसेज करने के बाद आपको अपने नजदीकी रिटेलर के यहां जाना है आपको उसी दुकान पर जाना है जहां पर सिम पोर्ट होता हो और सिम नहीं मिलती हो।
फिर वह रिटेलर आपसे बायोमैट्रिक लेगा और आधार कार्ड लेगा फिर उसके बाद आपका फोटो स्कैन करेगा और आपकी सिम पोर्ट हो जाएगी।
सिम पोर्ट होने में कितना समय लगता है?
जब सिम पोर्ट हो जाती है तब आपके यहां एक मैसेज आता है जिसमें लिखा होता है कि आपका सिम इतने दिन में पोर्ट हो जाएगी।
सिम पोर्ट होने में कम से कम 3 दिन लगते हैं। जब सिम पोर्ट हो जाएगा तब आपके यहां एक मैसेज आ जाएगा।
कैसे पता करें कि सिम पोर्ट हो गई है कि नहीं?
सिम पोर्ट होने में 3 दिन लगते हैं आपको 3 दिन तक वेट करना है। जब आप 3 दिन तक वेट कर लेते हैं तो पिछले ऑपरेटर से चलने वाले नेट और वॉइस कॉलिंग अपने आप बंद हो जाते हैं जब पहले वाले सिम का नेटवर्क चला जाए या गायब हो जाता है तो उसी समय आपको उस नई वाली सिम को अपने फोन में लगा लेना है जो आपने पोर्ट कराते वक्त लिया था।
BSNL से Jio में पोर्ट करने से फायदे।
वैसे दोस्तों बीएसएनल तो एक सरकारी कंपनी है लेकिन बीएसएनल का नेटवर्क सही नहीं चलता है। बीएसएनल अभी कहीं-कहीं 4G लांच हुआ है तो कहीं अभी 3G ही चल रहा है जिससे यूजर्स को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए सभी यूजर्स BSNL को jio में पोर्ट करवाना चाहते हैं।
क्योंकि जिओ का नेटवर्क बहुत ही फास्ट फुल स्पीड देता है।
BSNL से jio मैं पोर्ट करवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको 1 महीने के लिए 1.5 GB/day डाटा मिलता है।
BSNL से jio में पोर्ट करवाने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
सिम पोर्ट के लिए वैसे तो ₹30 लगता है लेकिन कहीं कहीं लोग ₹50 से लेकर ₹100 तक भी ले लेते हैं सिम पोर्ट करने के लिए
तो दोस्तों आशा करता हूं कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और कोई भी क्वेश्चन हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें। धन्यवाद!

1 Comments
Nice information
ReplyDelete